logo

रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में लगी आग, 150 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर राख; यहां हुआ हादसा 

bike0030.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में आग लग गयी है। इसमें 150 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात को हुई, जब प्लेटफॉर्म एक के पार्किंग स्टैंड के पास आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें दमकल विभाग के साथ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं।


उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन 150 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने घटना पर खेद व्यक्त किया। चौधरी ने बताया कि आग में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।


 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest